झुन्नू बाबा
• विवाहिता ने महिला थाना में कराया मामला दर्ज
समस्तीपुर ! ज़िले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी भोला सहनी ने दहेज को लेकर अपनी पुत्र वधु को पोता पोती समेत घर से निकाल दिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है !
पीड़ित महिला अज़नसिया देवी ने बताया कि उसकी शादी हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार वैशाली ज़िले के एक मंदिर में दोनो परिवार के लोगों के मौजूदगी में 20 अगस्त 2019 को हुआ था, उसके बाद मैं अपने ससुराल समस्तीपुर ज़िले के घटहो थाना क्षेत्र के मानिकपुर आ गयी कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने मुझपर दहेज़ लाकर देने का दवाब देने लगे! बीते 15 फरवरी 2021 को मेरे पति गुड्डू कुमार पे भोला सहनी, ससुर भोला सहनी, सास ललिता देवी, ननद रुतम कुमारी, निशा देवी पति दीपक कुमार सहनी, आदि लोगों ने कहा कि गुड्डू कुमार को अपने माँ पिता से ई रिक्शा मांगकर दो नही तो घर से निकलो जब मैं बोली कि मेरे माँ पिता गरीब हैं कहाँ से देंगे इसी बीच सभी लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट कर घर से भगा दिया है!अज़नसिया देवी ने बताया कि मेरा पति अब दूसरा शादी करने जा रहा है, इधर महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि पीड़िता ने आवेदन दिया है मामले की पड़ताल कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा !