सुमन आनंद
समस्तीपुर ! ज़िले के कई कोचिंग संस्थानों के छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट के परीक्षा में साइंस सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स लाकर ज़िले में अपना लोहा मनवाया है, इस कड़ी में रावत साइंस कोचिंग के दर्ज़नो छात्र छात्रायें उत्कृष्ट अंक लाकर कोचिंग का नाम ज़िले में रौशन किया है, जिसमे शुशांत कुमार, प्रशांत कुमार, रोहन कुमार, मो0 फुरकान, शिव शंकर कुमार, प्रतिमा कुमारी, डॉली कुमारी, आसिफ रिज़वान, आयुष आनंद, आयुष राज़,अभिजीत कुमार, कंचन कुमारी, विवेक रंजन,आअंजली कुमारी, अभिनेष कुमार, असफाक असगर, सूफिया परवीन फरजाना नाज़, गुफरान, विकास कुमार, एवं राकेश कुमार आदि छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु बीके रावत को दिया है!
वहीं दूसरी ओर प्रतिभा शिक्षण संस्थान के साइंस के छात्र आयुष राज़ ने 456 अंक लाकर समस्तीपुर ज़िले का नाम रौशन किया है, ज़िले के वरिष्ठ अधिवक्ता राज किशोर साह व कुशल गृहणी अंजू देवी के पुत्र आयुष राज़ ने 456 अंक लाकर ज़िले में चौथा स्थान प्राप्त किया है इस सफलता पर आयुष राज ने बताया कि अपनी माँ पिता के दिये संस्कार एवं मेरे गुरु रवि भूषण के मार्गदर्शन में ये सफलता मुझे मिला है! वही प्रतिभा शिक्षण संस्थान की छात्रा दिशा कुमारी ने भी 399 अंक लाकर संस्थान का नाम ज़िले में रौशन की है !