समस्तीपुर जिले में 111 वां बिहार दिवस समारोह आयोजित। Samastipur News

झुन्नू बाबा

• 3 लाख शिक्षकों की होगी बहाली ! आलोक मेहता

समस्तीपुर जिले में 111 वां बिहार दिवस समारोह शुरू हुआ। समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री आलोक कुमार मेहता विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, के अलावा विधायक अजय कुमार रणविजय साहू एमएलसी डॉ तरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि समस्तीपुर जिले का सतत विकास हो रहा है आने वाले दिनों में औद्योगिक क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर यहां विकास किया जाएगा । कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार में 3 लाख शिक्षकों की बहाली निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देने को लेकर रोज नए नए क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि समस्तीपुर जिले में इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास की क्रांति को लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है। कृषि क्षेत्र में भी विकास को लेकर सरकार द्वारा रणनीति बनाई जा रही है। उद्घाटन समारोह को विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के अलावा एमएलसी डॉ तरुण कुमार चौधरी विधायक रणविजय साहू विधायक अजय कुमार के अलावा रोसरा के विधायक वीरेन्द्र पासवान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। आगत अतिथियों का स्वागत जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर एसपी विनय तिवारी  जिला परिषद के अध्यक्ष खुशबू कुमारी नगर निगम के सभापति अनीता राम उपसभापति रामबालक पासवान आदि बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रदर्शनी का भी किया गया है आयोजन

बिहार दिवस समारोह के मौके पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है इस प्रदर्शनी में कृषि विभाग के अलावा जीविका शिक्षा स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने कार्यों को प्रदर्शित किया गया है।मौके पर अपर समाहर्त्ता अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ रविन्द्र कुमार दिवाकर, सदर डीएसपी मो0शेहबान हबीब फखरी, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी आदि पदाधिकारी मौजूद थे !

Previous Post Next Post