Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट कब होगा जारी, अध्यक्ष ने बताई तारीख।

 BSEB Bihar Board Class 10th Result 2023 Live News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी करने वाली है। बिहार के शिक्षा मंत्री और बोर्ड चेयरमैन कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करेंगे। जिन छात्रों ने इस साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

BSEB 10th Result 2022

जिन छात्रों ने इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करना होगा।


⭕ Matric Result Live Now


BSEB 10th Result 2023: फरवरी में हुई थी परीक्षा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी, 2023 में 14 से लेकर 22 तारीख तक किया गया था। परीक्षा सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पारी सुबह 9.30 से लेकर 12.45 तक और दोपहर 1.45 से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित की गई थी। 


BSEB Bihar Board 10th Result 2023

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान जल्द होने वाला है। बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि 10वीं का परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर जारी करेंगे। परिणाम जारी करने के मौके पर अवसर पर बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर चौधरी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव मौजूद रहेंगे।


BSEB Bihar Board Result 2023 इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

हम आपको वेबसाइट की सूची दे रहे हैं जहां आप जाकर अपने 10वीं कक्षा के परिणाम को चेक कर के डाउनलोड कर सकेंगे - 

biharboardonline.com 
biharboard.online.in
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com

Bihar Board Matric Result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

बिहार बोर्ड (Bihar Board) की मैट्रिक परीक्षा दे चुके 16 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किए जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मीडिया से बातचीत बिहार के शिक्षा मंत्री ने इसकी पुष्टि की है। 


Source: अमर उजाला

Previous Post Next Post