झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : महिला एवं बाल विकास निगम समस्तीपुर और आईसीडीएस कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या रोको को लेकर जन जागरूकता हेतु वाक थ्रू का आयोजन किया गया।
यह प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर से शुरू होकर गोलंबर चौराहा होते हुए मोहनपुर रोड में बलिराम भगत महाविद्यालय परिसर में सभा में तब्दील हो गई. वाक थ्रू को अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, आईसीडीएस के डीपीओ अलका आम्रपाली, सिविल सर्जन सत्येंद्र चौधरी एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक आकाश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में लोगों को जागरुक करते हुए आधुनिक युग में बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी समान अधिकार देने के लिए नारे लगाए गए.
डीपीओ अलका एवं प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि कन्याओं की भ्रूण हत्या अपराध है इसकी रोकथाम के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट प्रभावी है। पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. कार्यक्रम के अंत में अपर समाहर्ता ने मौजूद सभी डीपीओ एवं महिला कर्मियों महाविद्यालय के छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या भ्रूण हत्या को लेकर शपथ दिलाई. मौके पर प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, सहायक वरुण कुमार सिंह सहित बहुत सारे महिला कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे.