झुन्नू बाबा
• भागते हुये अपराधियों ने किया कई राउंड फायरिंग
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुदौली चौक स्थित दिलीप किराना स्टोर के समीप शनिवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने दो चक्र हवाई फायरिंग की। हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। स्थानीय व्यवसायियों की सूचना पर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।
व्यवसायियों की मानें तो संध्या करीब 8:30 बजे बाइक सवार तीन अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। व्यवसायियों की आशंका है कि अपराधी किसी दुकान में लूट की नीयत से आए होंगे या किसी की हत्या के नियत से। पर व्यवसायियों के जुटते देख वह हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। हवाई फायरिंग की इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों के मंशा को ग्रामीणों ने समझते हुये उन्हें खदेड़ दिया है किसी भी दुकानदार को कोई क्षति नही हुआ है, पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है!