झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बिहार के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार देर शाम शहर के पटेल मैदान में वायरल बॉय और बॉलीवुड में दस्तक दे चुके समस्तीपुर के अमरजीत जयकर ने देर शाम तक समां बांधे रखा। इस दौरान अमरजीत ने वायरल गीत से लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने भोजपुरी फिल्म प्रतिज्ञा की गीत भगवान बड़ी फुर्सत से तोहरा के हमरे खातिर गीत गाया तो पटेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
हालांकि मंच पर आते ही उन्होंने अपनी वायरल गत जिंदगी ने मोड़ लिया कैसा कभी सोचा नहीं था वैसा । गीत की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोताओं ने धमाकेदार ताली से उनका स्वागत किया। उधर इस कार्यक्रम को सुप्रिया के अलावा हरप्रीत कौर दिलखुश कुमारी, बबीता कुमारी, हिमांशु कुमार, सरदार रॉकी सिंह, सुप्रिया आदि ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस मौके पर नेहा आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने कजरी सामा छठ गीतकी प्रस्तुति दी। खुशी आर्ट एंड कल्चर समूह द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जबकि बिहार गौरव चौहान बृजेश कुमार राय द्वारा गाया गया। इस मौके पर वायरल बॉय अमरजीत जयकर, हरप्रीत कौर समेत अन्य कलाकारों को अपर समाहर्ता अजय तिवारी एवं डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह तथा एसडीओ रविंद्र कुमार दिवाकर ने पाग चादर भेंट कर सम्मानित किया। अमरजीत जयकर के कार्यक्रम को देखते हुए पटेल मैदान में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम कार्यक्रम स्थल पर तैनात थी।