समस्तीपुर: अभियोजन से संबंधित मामलों का डीएम व एसपी ने संयुक्त से समीक्षा की। Samastipur News DM Samastipur

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप  से अभियोजन से संबंधित मामलों  की समीक्षा समाहरणालय सभा कक्ष में की गई। जिला अभियोजन पदाधिकारी से संबंधित लंबित स्पीडी ट्रायल के बारे में  अद्यतन जानकारी ली गई। 

इस बैठक में एससी एसटी एक्ट,एनडीपीएस एक्ट,पॉक्सो एक्ट, एक्साइज एक्ट, आर्म्स एक्ट एवम अन्य में स्पीडी ट्रायल की अद्यतन स्थिति के बारे समीक्षा की गई। बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर,मापतौल विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए!  बैठक में हेड क्वार्टर डी एसपीअमित कुमार सिंह, विशेष अभियोजक ,व्यवहार न्यायालय,समस्तीपुर विनोद कुमार,ड्रग अधीक्षक एव अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous Post Next Post