समस्तीपुर: चोरों ने सेंट्रल बैंक बिरसिंहपुर का गेट का ताला काटा। Samastipur Central Bank

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर दरभंगा राजकीय सड़क 50 के लंबे अरसे से पंचायत सरकार भवन में चल रही सेंट्रल बैंक बिरसिंहपुर शाखा में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बैंक के मुख्य गेट का ताला काटा भीतर प्रवेश कर मुख्य द्वार से जब चोरों का काम नहीं हो पाया तो बाद में चोरों ने बैंक की खिड़की के गेट को तोड़कर भीतर घुसे सामानों को बिखेड़ा फिर गैस कटर से मुख्य द्वार को काटने में चोरों को सफलता नहीं मिली तो सभी चोर फरार हो गया ।

 अहले सुबह जब ग्रामीणों ने बैंक के मुख्य गेट को टूटा देखा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक उमेश कुमार झा को दी सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक बैंक परिसर पहुंचकर कल्याणपुर थाने की पुलिस को सूचना दी थाने से पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। समन्वय शाखा प्रबंधक श्री झा ने बताया कि बैंक के सिक्योरिटी ऑफिसर भी घटनास्थल का जायजा लेकर गए हैं। इधर पुलिस पास के कई लोगों पर नजर रखे हुए हैं सूत्रों की माने तो चार को पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले गई है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार के अनुसार अग्रसर कार्रवाई जारी है। कुछ लोगों का कहना है कि कल्याणपुर क्षेत्र में चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई है इसको लेकर लोगों की नींद हराम है। लगातार चोरी की घटना हो रही है लगभग 10 दिन पूर्व एम आई मोबाइल की दुकान में मिठाई दुकान में गोपालपुर संवेदक के प्लांट पर कल्याणपुर चौक पेट्रोल पंप के आगे वेल्डर की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली अब तक पुलिस को कहीं सफलता नहीं मिली।

Previous Post Next Post