झुन्नू बाबा
समस्तीपुर दरभंगा राजकीय सड़क 50 के लंबे अरसे से पंचायत सरकार भवन में चल रही सेंट्रल बैंक बिरसिंहपुर शाखा में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बैंक के मुख्य गेट का ताला काटा भीतर प्रवेश कर मुख्य द्वार से जब चोरों का काम नहीं हो पाया तो बाद में चोरों ने बैंक की खिड़की के गेट को तोड़कर भीतर घुसे सामानों को बिखेड़ा फिर गैस कटर से मुख्य द्वार को काटने में चोरों को सफलता नहीं मिली तो सभी चोर फरार हो गया ।
अहले सुबह जब ग्रामीणों ने बैंक के मुख्य गेट को टूटा देखा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक उमेश कुमार झा को दी सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक बैंक परिसर पहुंचकर कल्याणपुर थाने की पुलिस को सूचना दी थाने से पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। समन्वय शाखा प्रबंधक श्री झा ने बताया कि बैंक के सिक्योरिटी ऑफिसर भी घटनास्थल का जायजा लेकर गए हैं। इधर पुलिस पास के कई लोगों पर नजर रखे हुए हैं सूत्रों की माने तो चार को पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले गई है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार के अनुसार अग्रसर कार्रवाई जारी है। कुछ लोगों का कहना है कि कल्याणपुर क्षेत्र में चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई है इसको लेकर लोगों की नींद हराम है। लगातार चोरी की घटना हो रही है लगभग 10 दिन पूर्व एम आई मोबाइल की दुकान में मिठाई दुकान में गोपालपुर संवेदक के प्लांट पर कल्याणपुर चौक पेट्रोल पंप के आगे वेल्डर की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली अब तक पुलिस को कहीं सफलता नहीं मिली।