समस्तीपुर: 256 कार्टून विदेशी शराब को पुलिस ने ट्रक समेत जब्त किया। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर !  मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुदौली स्थित औद्योगिक क्षेत्र से ट्रक एवं पिकअप को मुसरीघरारी पुलिस ने शराब के साथ बरामद की है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार की देर रात औद्योगिक क्षेत्र के पास भारी मात्रा में ट्रक पर शराब लोड है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली।

 तलाशी के दौरान सीमेंट के नीचे भारी मात्रा विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब का कार्टन बरामद किया गया। बरामद शराब की मात्रा 750एमएल वाली 256 कार्टन 5760 बोतल, 375 एमएल वाली 240 कार्टन 3072 बोतल, 180 एमएल 55 कार्टन 2640, बोतल बरामद की गई है। जिसकी कुल मात्रा 2304 लीटर बताई गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 55 लाख 10हजार रुपए बताई गई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस धंधे में सनलिप्त सभी कारोबारी मौके पर से फरार हो गये थे। हालांकि पुलिस कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही सभी कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं वाहनों को जप्त कर लिया गया है।

Previous Post Next Post