झुन्नू बाबा
• गंभीर रूप से जख्मी युवक पीएमसीएच रेफर
समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन परिसर में नशे के हालत में धुत एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाया है और गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर 12 एवं 1 बजे के बीच की है। घटना के संबंध में आरपीएफ कांस्टेबल फूलन शर्मा ने कहा कि बरौनी की ओर से चलकर हाजीपुर की ओर जा रही अरुणाचल सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक अज्ञात युवक कूदकर जान देने की कोशिश की, उक्त घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर मैं ड्यूटी पर तैनात था।
जब तक घटनास्थल की ओर दौड़ लगाए तब तक ट्रेन खुल चुकी थी, जिससे युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। आनन-फानन में ज़ख्मी युवक को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है।युवक की पहचान नही हो सका है युवक के पास न तो आधार कार्ड न कोई डायरी ना तो मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसे फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों का कहना है कि उक्त युवक शाहपुर पटोरी चंदन चौक की ओर से चलकर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ा था। बरौनी की ओर से चलकर हाजीपुर की ओर जा रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दिया था। युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया है, युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है एवं कटीले दाग बन चुका है । रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री द्वारा युवक का उम्र 22 वर्ष आंका गया है ।