समस्तीपुर: पारिवारिक कलह में युवक ने मिट्टी तेल छिड़कर कर शरीर में लगाई आग, मौत। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर दक्षिण समर्था वार्ड 14 निवासी भाग भीम सिंह के पुत्र शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ शिवजी सिंह परिवारिक कलह से तंग होकर खुद शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा ली। इस घटना वे बुरी तरह झुलस गए। 


आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए दलसिंहसराय ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बता दें कि पांच भाई और तीन बहनों में शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ शिवजी सिंह पांच भाइयों में तीसरे स्थान पर थे, शादीशुदा भी थे। पत्नी निजी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्य करती है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार उनके छोटे-छोटे दो बच्चे एक पुत्र एवं एक पुत्री भी है।

Previous Post Next Post