यात्रियों की पिटाई एवं अवैध पैसा उगाही करने वाला निकला जीआरपी का सिपाही। Samastipur Railway News

झून्नू बाबा

• रेल एसपी ने किया निलंबित, वायरल हुआ था वीडियो

समस्तीपुर ! दरभंगा से अहमदाबाद जा रही 19166 अप साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों से मारपीट कर रुपए छीनने वाला वर्दीधारी मुजफ्फरपुर जीआरपी थाने में पदस्थापित पीटीसी सिपाही कृष्णकांत सिंह निकला। इस मामले में सोनपुर के रेल डीएसपी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर रेल एसपी कुमार आशीष ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनपर विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकारण मांगा है। एसपी ने बताया कि इस आचरण में बर्खास्तगी की सजा का प्रावधान है। यानी जांच में दोषी पाये जाने के बाद उनकी नौकरी जा सकती है। 

शनिवार को दरभंगा से अहमदाबाद जा रही

साबरमती एक्सप्रेस जब समस्तीपुर से खुली इसी बीच में एक वर्दी धारी का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा था कि कुछ लोग बाथरूम का गेट तोड़ रहे हैं इस दौरान कुछ वर्दी वाले भी बीच बचाव करते हुए दिख रहे थे। बाथरूम का गेट तोड़े जाने के बाद वर्दीधारी को बाथरूम से बाहर निकाला जाता है ।वहां मौजूद एनसीसी कैडेट और कुछ अन्य वर्दी वालों के हस्तक्षेप पर वह यात्रियों से छीना गया पैसा वापस करने को राजी हो जाता है। जिसके बाद वह यात्रियों को पैसा वापस भी करता है कुछ यात्री इस बात को पुष्टि करते हुए भी दिख रहे हैं। बताया गया है कि इसी दौरान सफर कर रहे या एनसीसी कैडेटों द्वारा पूरी घटना का वीडियो बना लिया जाता है । जो शनिवार शाम से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में 2 यात्री भी सामने आए हैं जो बता रहे थे कि उनका 1500 जबकि दूसरे का 3000 उक्त वर्दीधारी द्वारा छीना गया था। बाद में एनसीसी कैडेटों ने उनकी मदद की। एनसीसी कैडेटों के प्रयास से ही उन लोगों का पैसा वापस हो पाया है। यात्रियों का कहना है कि जैसे ही ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन से खुली वर्दीधारी यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी, और रुपए की मांग करने लगे। सह यात्रियों द्वारा सहयोग नहीं मिलने पर वह वर्दीधारी को पैसा दे देता है। इतना ही नही जब एनसीसी कैडेट ने इस मामले का विरोध किया तो तो सिपाही भागकर बाथरूम में छुप गया, बाथरूम तोड़कर उसकी जमकर पिटाई किया गया उसके बाद उसने यात्रियों का पैसा लौटाया !

Previous Post Next Post