समस्तीपुर: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• भोजपुरी गीत पर ठुमका लगाते हुए चलाई गोली, 

• वीडियो वायरल होने पर ढूंढ़ रही पुलिस 

समस्तीपुर ! सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र से हाथों में हथियार लेकर कई युवक फायरिंग करते हुए दिखे। यूको द्वारा भोजपुरी गीत पर डांस के साथ हथियार लहराते हुए फायरिंग करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 28 जनवरी की बताई गई है।

बताया गया है कि यह वीडियो मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के दुबहा पंचायत के हजरत पुर वार्ड 2 मोहल्ला का है। इस फायरिंग को लेकर गांव के लोगों ने जिले के एसपी को एक आवेदन भी भेजा है। बेनामी इस आवेदन में गांव के चार लोगों का नाम भी बताया गया है । जिसमें कहा गया है कि 28 जनवरी को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान इन लोगों ने गांव वालों के सामने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हाथों में हथियार लहराया और कई राउंड फायरिंग की। 

का नाम भी बताया गया है ।जिसमें कहा गया है कि 28 जनवरी को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के फैलाने के उद्देश्य से हाथों में हथियार लहराया

दौरान इन लोगों ने गांव वालों के सामने दहशत के साये में जीने को विवश हैं

यह वीडियो गांव के ही लोगों द्वारा बनाया गया है जिसे मुकुल नामक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है। फेसबुक पेज की कॉपी व्हाट्सएप ग्रुप में खूब वायरल हो रही है।

उधर सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन में गांव के ऊपर लोगों द्वारा हथियार लहराने और हवाई फायरिंग किए जाने के बाद गांव के लोग दहशत में हैं। कई ग्रामीणों का कहना है कि जानबूझकर पूजा में शामिल लोगों द्वारा फायरिंग की गई है ताकि गांव के लोगों को दहशत में रखा जा सके।

मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि वीडियो के बारे में उन्हें सोशल मीडिया से ही जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर वीडियो दुबहा पंचायत के हजरत पुर गांव का है अथवा नहीं। जांच उपरांत वीडियो में हथियार लहराते हुए दिख रहे युवक की पहचान होने पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post