Breaking News: पूर्व मुखिया समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या, घटना के चश्मदीद को भी उठाकर ले गया अपराधी। Samastipur News

झुन्नू बाबा

• घटना के चश्मदीद बाबा जी को भी अपराधी बना लिया गया

• शेड्यूल से सात खोखा एवं तीन ज़िंदा कारतूस बरामद

जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मडडीहा गांव के पास सोमवार बाइक सवार बदमाशों ने सिंघिया बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी सत्यनारायण सिंह को गोली मार दी। पूर्व हेड हेड के शरीर में 7 गोली लगी है जबकि उनके सहयोगी सतनारायण सिंह को गोली मारने की बात बताई गई है। घायल दोनों को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने पूर्व हेडड्रेस सुरेंद्र प्रसाद सिंह को मृत घोषित कर दिया। 

जबकि सत्य नारायण सिंह को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच भेजा गया है। जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई! बदमाशों की संख्या 6 बताई गई है जो दो बाइक पर सवार हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक से पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 7 खोखा के अलावा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उद्र सुबह-सुबह हुई इस अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में माहौल का माहौल फैल गया।


घटना के संबंध में बताया गया है कि पूर्व हेडहेडसुरेंद्र अपने सहयोगी सत्यनारायण सिंह के साथ बाइक से गांव के कुछ दूर हटकर स्थित अपनी चिंच पर जा रहे थे। फायरिंग कर दी। जिसे पूर्व हेड हेड के शरीर में ऊपर से नीचे तक 7 गोलियां लगीं। उनके सहयोगी सत्यनारायण सिंह को कई गोलियां लगी हैं। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक सवार बदमाश पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गए। गोली की तड़तड़ाहट की आवाज में आसपास के लोगों ने जख्मी दोनों को विभूतिपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से दोनों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया। जहां सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पूर्व हेडड्रेस सुरेंद्र प्रसाद सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि सतनारायण महतो आरे मंत्री जी की गंभीर स्थिति को सामान्य डीएमएचसी दरभंगा रेफर कर देते हैं। उर सदर अस्पताल में नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत होटल ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद पूर्व मुखिया के शव को अपने व्यवसाय में लेकर लिस्टिंग के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में विशेष जानकारी विभूतिपुर पुलिस ही देगी।वहीं सूत्रों ने बताया कि घटना के एक चश्मदीद बाबा जी को अपराधी अपने साथ ले गए हैं! इस घटना के विरोध में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया चौक को मजबूर लोगों ने एलीपुर रोसड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया है! उसी घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद सह जदयू जिलाधिकारी अश्वमेघ देवी सदर अस्पताल पहुंचती एवं घटना की घोर निर्देश करते हुऐ पुलिस से कहते हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो व स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी को फाँसी की सज़ा हो!

Previous Post Next Post