समस्तीपुर: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक शराब पीने एवं कारोबारी को किया गिरफ्तार। Samastipur News

 झून्नू बाबा

समस्तीपुर ! ज़िले में होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब पीने एवं बेचने वालों के विरोध में छापेमारी अभियान चला रही है ! इसी अभियान के तहत ज़िले के पटोरी, मुसरीघरारी, हलई, मुफस्सिल, नगर थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर लगभग दो दर्जन से अधिक महिला पुरूष को गिरफ्तार कर उत्पाद थाना लाई है,! जिसमे हरपुर थाना क्षेत्र की शिवचरण पंडित की पत्नी भारती पंडित, हथौड़ी थाना क्षेत्र के जोरपुरा निवासी लेखा देवी, पटोरी थाना क्षेत्र के जोरपुरा निवासी अमित माँझी की पत्नी मीरा देवी, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मठपुरा निवासी महिंदर महतो की पत्नी जानकी देवी, हलई ओपी क्षेत्र के मॉलपुर निवासी जय नारायण महतो की पत्नी सरिता देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी रंजीत कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा निवासी दिलीप महतो की पत्नी पिंकी देवी को गिरफ्तार किया गया है !

 वहीं पुरुषों में पटोरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर बांदे निवासी अरुण चौधरी के पुत्र सोनू कुमार, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ निवासी नथुनी चौधरी के पुत्र अमर कुमार, पटोरी थाना क्षेत्र के धरमपुर बांदे निवासी शिवजी साह के पुत्र जगन्नाथ साह, नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर निवासी रामप्रीत के पुत्र रमेश कुमार, पटोरी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर वार्ड 5 के निवासी रामदेव महतो के पुत्र शम्भूनाथ, पटोरी थाना क्षेत्र के बांदे बिशनपुर निवासी हीरो पासवान के पुत्र सर्वेश कुमार, पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी मुकेश राम के पुत्र कुंदन कुमार, पटोरी थाना क्षेत्र के शेरदिल वार्ड 10 निवासी राम सागर राय के पुत्र जगदीश कुमार, पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर सुपौल निवासी रामेश्वर राय के पुत्र रंजीत राय, पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के सखिराम के पुत्र सुख्खल राम, हलई थाना क्षेत्र के धरमपुर बांदे निवासी स्व0 मो0 सादिल के पुत्र मो0 फरीद अहमद, अंगारघाट थाना क्षेत्र के विरनामा तुला निवासी स्व0 रामचंद्र राय के पुत्र राम पुकार राय, राम सुंदर दास के पुत्र अनिल राय, खानपुर थाना क्षेत्र के भोरे जयराम निवासी रामप्रीत सहनी के पुत्र गोनो सहनी, पटोरी थाना क्षेत्र के बांदे बिशनपुर निवासी बिंदु पासवान के पुत्र जिमेदार पासवान, पटोरी थाना क्षेत्र के धरमपुर बांदे निवासी विष्णु दास के पुत्र नरेश दास एवँ पटोरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर बांदे निवासी अरुण चौधरी के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार कर मेडिकल जाँच के लिए सदर अस्पताल भेजकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ! पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान चलाकर सभी को पकड़ा गया है ! उन्होंने बताया कि होली पर्व को लेकर ये अभियान चलाया गया था !

Previous Post Next Post