समस्तीपुर: ट्रेन के गेट पर युवक मोबाइल से कर रहा था बात, संतुलन बिगड़ा गिरकर हुई मौत। Samastipur News

झून्नू बाबा

• पिता का ईलाज कराने ट्रेन से पटना एम्स जा रहा था

समस्तीपुर ! जयनगर से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से बुधवार को बीमार पिता को पटना एम्स दिखाने के लिए ले जा रहे युवक की ट्रेन से उस समय गिरकर मौत हो गई जब वह ट्रेन की बोगी में गेट पर मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान संतुलन होकर वह बोगी के नीचे जा गिरा। जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कचहरी मोहल्ला स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर निवासी सत्य प्रकाश सोनी के पुत्र विक्रांत कुमार उर्फ विक्की 21 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की जानकारी के बाद करपुरीग्राम पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि मधुबनी जिले के जयनगर कचहरी मोहल्ला बड़ी दुर्गा स्थान निवासी स्नातक का छात्र विक्रांत कुमार हृदय रोग से परेशान अपने पिता सत्य प्रकाश सोनी को बुधवार को जयनगर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से दिख लाने के लिए पटना एम्स ले जा रहा था ।इसी दौरान समस्तीपुर करपुरीग्राम स्टेशन के बीच वह ट्रेन की बोगी में गेट पर खड़ा होकर मोबाइल से किसी से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान अचानक झटका लगने से वह अपना संतुलन खो दिया और ट्रेन से नीचे जा गिरा। बाद में हल्ला होने पर स्थानीय लोगों ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में ढोली स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद उतर कर उसके माता-पिता वापस पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि उनके पुत्र को सदर अस्पताल ले जाया गया है। दोनों सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा उनके पुत्र की मौत हो चुकी है। बुजुर्ग माता-पिता की चित्कार देख आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सत्य प्रकाश सोनी ने बताया कि वह हृदय रोग से पीड़ित है जिसका इलाज कराने के लिए उनका पुत्र पटना ले जा रहा था लेकिन वह खुद ही चल बसा। उधर पुलिस ने शव को जमकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है। बताया गया है कि विक्रांत स्नातक का छात्र है।

Previous Post Next Post