समस्तीपुर : ट्रेन से गिरकर युवक की मौत माता पिता के साथ इलाज के लिए जा रहा था पटना I Samastipur News

झून्नू बाबा

समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के बीच कर्पूरीग्राम स्टेशन के निकट 60 नंबर रेलवे गुमटी के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । 

मृतक की पहचान मधुबनी ज़िले के जयनगर थाना क्षेत्र के कचहरी टोला बड़ी दुर्गा स्थान निवासी सत्य प्रकाश साफी के 21 वर्षीय पुत्र विक्रांत कुमार उर्फ विक्की के रूप में हुई है । घटना के संबंध में मृतक के परिजन का बताना है कि वह अपने माता पिता के साथ जयनगर दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से इलाज के लिए पटना जा रहा था । मृतक ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था अचानक असंतुलित होकर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है । इधर घटना की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।वहीं बताया जाता है कि घटना के 6 घंटे बीत जाने के बाद भी कर्पूरीग्राम थाना की पुलिस नही पहुँची जिससे पोस्टमार्टम रुका हुआ है, पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम में लापरवाही को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है !

Previous Post Next Post