झुन्नू बाबा
• हज़ारों लोगों ने दिया वर वधू को आशीर्वाद
ज़िले के मथुरापुर के निवासी वरिष्ठ समाजवादी नेता एसए करीम के पोते एवं हरदिल अज़ीज़ गरीबों के मसीहा मो0 इमाम रिज़वी के साहेबजादे जमशेद आदिल उर्फ सोनू का निकाह ज़िले के न्यू कॉलोनी धरमपुर निवासी स्व0 नकी अहमद के शाहेबज़ादी तरन्नुम के साथ गजराज पैलेस में सम्पन्न हुआ !
इस मुबारक मौके पर वर वधू को बधाई देने वालों का गजराज पैलेस में तांता लगा हुआ था, इस मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार,विधान पार्षद कारी शोहेब, पूर्व सांसद सह जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, न्यू टेक्नो मिशन के चेयरमैन प्रो0 मुकुंद कुमार, अरुण कुमार चौधरी,काँग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम, नगर निगम के उप मेयर राम बालक पासवान, प्रभात कुमार ठाकुर, ज़िला भाजपा मिडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फ़ैज़, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, शिक्षाविद आफ़ताब अहमद,लोजपा चिराग पासवान के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख सुनील कुमार सिंह, पूर्व उप प्रमुख शिव शंकर कुशवाहा, खानपुर प्रखंड प्रमुख सनी हजारी,एसएम मोनाजिर अली, तारिकुल इस्लाम, शाहिद रजा, महेंद्र प्रधान, डॉ एसबी पांडेय, मज़हर इमाम मुन्नू बाबू, महफूज़ूर रहमान हीरा,समाजसेवी बिहार यूथ फेडरेशन के चेयरमैन मो0 तमन्ना खान,रज़ीउल इस्लाम रिज्जु, डॉ सफदर इमाम, एखलाकुर रहमान शादाब, साहेब खान, आले नबी,मुखिया तेज नारायण चौधरी, मुखिया सुनील कुमार शोले, मठ मंदिर संरक्षक विजय कुमार शर्मा, सिराजुल खान, इम्तियाज अहमद गुड्डू, निर्मल केडिया, सुनील अग्रवाल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक पारस जैन, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन तारकेश्वर नाथ गुप्ता, मो0 मुस्ताक अहमद, सरफ़राज़ अहमद सत्तो, मो0 नेमतुल्लाह, प्रो0 सैयद आज़म हुसैन, कृष्ण कुमार,मो0 नसीम, मुमताज़ खान, समेत हज़ारों की संख्या में लोगों ने वर वधू को लंबी विवाहित जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है !
Tags:
अपना समस्तीपुर