झुन्नू बाबा
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने सोमवार को शहर के मगरदहीघाट से गठित किए गए टीम हॉक्स के सात सदस्यी नए दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बाबत मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा टीम हॉक्स का गठन किया गया था। जो समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मार्केट एरिया में अपराध पर लगाम लगाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
उसी को देखते हुए सोमवार को फिर से 7 सदस्यी टीम हॉक्स का गठन किया गया है, आगे दो और टीम का गठन किया जाएगा। इसके बाद जिले के सभी अनुमंडल बाजार क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चरणबद्ध तरीके टीम हॉक्स का गठन किया जाएगा। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि हॉक्स टीम के गठन से अपराध पर बहुत हद तक काबू पाया गया है, उन्होंने बताया कि हॉक्स टीम के सफलता को देखते हुए ज़िले के सभी थाना क्षेत्रों में टीम हॉक्स का गठन किया जायेगा ! मौके पर सदर डीएसपी मो0 शेहबान हबीब फखरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष सीके गौरी, पुलिस केंद्र के मेजर सर्जेंट नयन कुमार नयन, समेत दर्ज़नो पुलिस कर्मी मौजूद थे !