समस्तीपुर: एसपी विनय तिवारी ने हथौडी़ एवं ओपी थाना शिवाजी नगर का किया निरीक्षण। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• कई पुलिस पदाधिकारी को दिया अपराधियों को दबोचने का टिप्स

समस्तीपुर ! बुधवार को समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी  ने ओपी थाना शिवाजी नगर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान ओपी थाना


अध्यक्ष कमल राम से विभिन्न कांडों के बारे में पूछताछ किया, साथ ही हथौड़ी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को क्षेत्र में संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया, साथ ही साथ रात्रि गस्ती तेज करने का निर्देश दिया,वहीं आपराधिक घटनाओँ पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को टिप्स भी दिया गया है, निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर एसपी ने थाने के सभी पुलिस  पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी के द्वारा  शराब को लेकर अगर गुप्त सूचना दिया जाता है तो त्वरित कार्रवाई शुरू कर शराब कारोबारियों को पकड़ने का निर्देश दिया,वंही लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने को लेकर हथौड़ी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को निर्देश दिया, निरीक्षण के दौरान जानकारी देते हुए  समस्तीपुर एसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाने के विभिन्न कांडों की समीक्षा की गई है सभी फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया है, अपराध एवं शराब पर अंकुश लगाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं फिर भी अगर किसी मामले में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बरता जाता है तो वैसे पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी , मौके पर हथौड़ी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह एसआई कुंदन कुमार रमेश कुमार मिथिलेश पासवान मोहम्मद हाशिम  के साथ-साथ सभी पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद।



Previous Post Next Post