झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! देश में डिजिटल क्रांति के दौर में अब समस्तीपुर पुलिस भी पूरी तरह डिजिटल होने के लिए प्रयासरत है। ताकि पुलिस की हर गतिविधियों के बारे में आम लोगों को जानकारी मिल सकें।
साथ ही आम लोग भी डिजिटल माध्यम से किसी भी तरह की आपराधिक घटनाएं या फिर अपनी समस्या पुलिस विभाग के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से वरीय अधिकारियों तक पहुंचा सके। इसके तहत सोशल मीडिया के सफल संचालन एवं मृदुभाषी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की भी खोज शुरू कर दी गयी है। इसके तहत इच्छुक पुलिस कर्मियों को आवेदन भी मांगा गया है। पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि वैसे पुलिस अधिकारी या कर्मी, जो सोशल मीडिया के तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्यूटर आदि पर कार्य करने के लिए इच्छुक हों तथा साथ ही मीडिया से अनुशासित भाव में सुनियोजित ढंग से अच्छे तरीके से वार्तालाप कर सकते हैं। वे मुख्यालय डीएसपी के व्हाटसएप नंबर 9431822535 पर अपना-अपना आवेदन भेज सकते हैं। इसके बाद उन आवेदनों की समीक्षा के बाद सक्षम एवं योग्य पुलिस अधिकारी व कर्मी का चयन किया जाएगा