झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलौथ में बीते माह हुए सोना लूट कांड में संलिप्त रहे एक अपराधी को मुसरीघरारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम मार्केट के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बड़बट्टा निवासी के रूप में हुई है।
बता दें कि बीते तीन जनवरी 2023 को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलौथ पोखर के पास अपराधियों ने सोना लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में 27 जनवरी को एसआईटी के द्वारा उक्त घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को हुंडिया पेट्रोल पंप के पास से हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुसरीघरारी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इस बाबत मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सोना लूट मामले में गिरफ्तार की संलिप्तता थी और पुलिस के द्वारा पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस तथा एक विवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों का नाम भी पुलिस को बताया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है।