झुन्नू बाबा
• ज़ख्मी कैदी को ईलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा उपकारा में कैदियों के साथ मारपीट की बात सामने आ रही। जहां एक कैदी को रविवार सुबह रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी भर्ती की पहचान समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर घाट वार्ड 10 निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गई। बताया गया है कि अरविंद लूट के एक मामले में रोसड़ा उपकार में बंद है। उधर रोसड़ा उपकारा के अंदर मारपीट की सूचना पर जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में जेल के अंदर तैनात पुलिसकर्मी वार्ड में पहुंचे और मामला को शांत कराया। जानकारी अनुसार रविवार सुबह उपकारा के अंदर किसी बात को लेकर कैदियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा बीच-बचाव कर मारपीट को शांत कराया गया। उधर चर्चा है कि जेल के अंदर कैदियों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट की यह घटना हुई है। हालांकि जेल प्रशासन के अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। उधर उपकार से अस्पताल लगाए गए बंदी अरविंद का आरोप है कि इस दौरान जेल के सिपाहियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसकी स्थिति बिगड़ने पर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। अगर इस मामले पर रोसड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। रोसड़ा थाना अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने बताया कि जेल के अंदर मारपीट की जानकारी मिली है एक जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।