झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! सरायरंजन, न्यायालय के आदेश के बाद थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव निवासी शराब कारोबारी मंजयलाल राय के घर की शनिवार की सुबह वरीय अधिकारी की उपस्थिति में कई थानों की पुलिस ने कुर्की जब्ती किया। थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि मंजय लाल राय के घर इश्तेहार चिपकाकर थाना में हाजिर होने के लिए भी समय दिया गया था।
मगर उसके बाद भी हाजिर नहीं हुआ। हालांकि पुलिस लगातार गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। लेकिन आरोपी फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को एसपी विनय तिवारी एवं सदर डीएसपी एचएस फाकरी स्थानीय बीडीओ नीतू प्रियदर्शनी गुप्ता की उपस्थिति में सर्किल इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी सहित दर्जनों पुलिस बल के सहयोग से उक्त कारोबारी के घर की कुर्की जब्ती की गई घर में रखे सारे सामान को पुलिस ने जब्त कर थाने पर ले आई है। वही घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मंजय लाल राय के साथ ही तीन अन्य शराब कारोबारी के घर पर इश्तेहार चिपका दिया गया है। समय रहते अगर पुलिस के समक्ष हाजिर हो जाता है तो उसका कुर्की जब्ती नहीं किया जाएगा। अगर नहीं हुआ तो इन लोगों के घरों की भी कुर्की जब्ती की जाएगी।