झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर बंगरा थाना चौक के पास शनिवार रात एक स्कॉर्पियो बाइक सवार को उड़ा कर फरार हो जाता है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है ।घायल युवक को आसपास के लोगों ने ताजपुर के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण युवक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया गया है कि मुजफ्फरपुर की ओर से एक युवक बाइक से आ रहा था इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से जा रही है
स्कॉर्पियो ने उक्त युवक को बंगरा थाना चौक के पास ठोकर मार दी ।युवक करीब 10 फीट तक ऊपर उछल जाता है ।घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार अपनी वाहन को कुछ देर तक के लिए धीमा करता है लेकिन मौके पर लोगों को दौड़ता देख वह तेजी से युवक को सड़क पर तडपता छोड़ कर मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो जाता है। यह पूरी घटना पास के ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है। अब सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है बताया गया है कि यह हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुई है। उधर बंगरा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि युवक के बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है बहरहाल उसका उपचार चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क दुर्घटना के काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तब तक स्थानीय लोगों ने ज़ख्मी युवक को ईलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल पहुँचाया है! फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है !