झुन्नू बाबा
भारतीय स्टेट बैंक समस्तीपुर रीजन द्वारा मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया। पटना मण्डल के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार गुप्ता पटना अंचल के उपमहाप्रबन्धक श्री नंद किशोरसिंह उपस्थित थे ।
इस मौक़े पर क्षेत्रीय प्रबंधक समस्तीपुर संजय कुमार सिंह जीविका के स्टेट हेड पुष्पेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। जीविका समूह को पूरे पटना मण्डल की ओर से 40 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृति का चेक दिया गया जिस में 10 करोड़ समस्तीपुर ज़िले के लिए था।इसके अलावे अन्य लाभार्थी मुद्रा योजना डेरी इंफ़्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट फण्ड आदि के लाभार्थीं को कुल 20 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। कुल 60 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया गया।
महाप्रबंधक मनोज गुप्ता ने जीविका से बैंक की प्रगाढ़ संबंध एवं अनुशासन की प्रशंसा की।
Tags:
अपना समस्तीपुर