समस्तीपुर: सेव ह्यूमैनिटी का 24वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• दर्ज़नो रक्तवीरों ने किया रक्तदान

समस्तीपुर ! ज़िले के नगर क्षेत्र के रामबाबू चौक स्थित मठ मंदिर के जिला संरक्षक विजय कुमार शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा के निवास पर मंगलवार को सेव हुमिनिटी के बैनर तले 24वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे दर्ज़नो रक्तवीरों ने मानव जाति के कल्याण के लिए अपना रक्तदान किया है! इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के कई पदाधिकारी एवं लैब टेक्नीशियन मौजूद थे !

 वही विश्वनाथ शर्मा ने मंगलवार को अपना47वाँ  लगातार रक्तदान कर एक अनोखी मिशाल कायम किया! सत्य नारायण जायसवाल उर्फ शेरा, प्रमोद कुमार शर्मा,अतुल चौधरी, अमन कुमार झा,अंबुज पराशर, गूँजेश पराशर,प्रियांशु पराशर,रवि चौधरी,सुमित कुमार सिंह, अफ़रोज़ आलम,विक्रम गुप्ता, गौरव ठाकुर,रितेश चौरसिया, विद्यानंद सागर,सूरज कुमार साह,कृष्णदेव साह,रितेश शर्मा, ब्रह्मदेव साह,सौरव कुमार, राहुल कुमार,रामनाथ कुमार,राहुल साह,रंजन जायसवाल, सुमित आनंद,प्रभात कुमार,विकास कुमार,एवं सुनील चौरसिया आदि दर्ज़नो रक्तवीरों ने सड़क दुर्घटना, गंभीर बीमारियों में खासकर जब ऑपरेशन आदि अति आवश्यक कार्यो में रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तवीरों के द्वारा किया गया रक्तदान ही काम आता है!इस अवसर पर मठ मंदिर के जिला संयोजक विजय कुमार शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा कई वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से किया जाता रहा है और आगे भी जारी रहेगा, उन्होंने बताया कि जिला ही नही कई आसपास के ज़िले में जब भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो मेरे द्वारा हर संभव प्रयास कर कई लोगों की जीवन बचाया गया है! उन्होंने बताया कि हर मनुष्य को इस पुनीत कार्यों में आकर रक्तदान करना चाहिए !

Previous Post Next Post