झुन्नू बाबा
• बाइक से जाने के दौरान हुई दुर्घटना, परिजनों में मचा कोहराम
समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी स्व. योगेश्वर राय के पुत्र दामोदर राय (40) व पप्पू राय के पुत्र मोनू कुमार (19) की मौत गुरुवार की देर शाम निकटवर्ती बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना ठाकुरबाड़ी के समीप एनएच 28 पर सड़क हादसा में हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में चाचा भतीजा है।
जानकारी के मुताबिक मोनू कुमार व दामोदर राय अपनी बाइक से शेरपुर से तेघड़ा की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में गोधना ठाकुरबाड़ी के समीप एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार भतीजा सोनू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी दामोदर राय को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दामोदर राय के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया गया। बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में दामोदर राय की भी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने मृतक चाचा भतीजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजनों के बीच हड़कंप मच गया। स्वजनों सहित ग्रामीण बेगूसराय के लिए निकल गए हैं। शेरपुर गांव में परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।