R.P.F. बैरक के पीछे से गुड्स ट्रेन की बोगी से सैकड़ों बोरे सीमेंट की चोरी। Samastipur Now

 सुमन यादव

• खोजी कुत्ते के साथ गाँव मे सर्च अभियान चलाया गया

समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के आरपीएफ बैरक के पास कोरबाधा गांव के निकट बदमाशों ने माल ट्रेन से सैकड़ों बोरी सीमेंट चलती ट्रेन से उतार लिया। मामले की जानकारी के बाद आरपीएफ ने घटनास्थल और आसपास के गांव में सर्च अभियान शुरू किया है। इस दौरान आरपीएफ की पुलिस 15 सीमेंट की बोरी घटनास्थल के पास से बरामद किया है। जबकि खोजी कुत्ते के साथ चोरी गई और सीमेंट की बोरी की तलाश में गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

अभियान का नेतृत्व समस्तीपुर पोस्ट के कमांडर इंस्पेक्टर बीपी वर्मा खुद कर रहे हैं। उधर आरपीएफ जवानों द्वारा गांव में खोजी कुत्ते के साथ किए जा रहे सर्च अभियान से बदमाशों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के जवान खोजी कुत्ते के साथ गांव के विभिन्न गेहूं के खेत के अलावा गाछी में तलाशी ले रहे हैं। माना जा रहा है कि जब आरपीएफ बैरक और रेलवे गुमटी नंबर 50 के बीच माल ट्रेन खड़ी रही होगी तो बदमाशों ने रविवार रात माल ट्रेन का सील तोड़कर उसमें रखा सीमेंट की बोरी उतारी है। चोरी गई कुल सीमेंट की बोरी कितनी है इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है क्योंकि माल ट्रेन कहां से कहां जा रही थी अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि चोरी किस माल ट्रेन से हुई है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है मौके से बरामद की गई सीमेंट की बोरी को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous Post Next Post