समस्तीपुर: बाइक की ठोकर से एक राहगीर की मौत दूसरा ज़ख्मी। Road Accident In Samastipur

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरैया-घटहो मुख्य पथ पर बाइक एजेंसी के समीप बुधवार की शाम अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक राहगीर की मौत हो गई। वहीं एक बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक राहगीर की पहचान सरायरंजन गरेरी टोला निवासी मिट्ठू राउत (65) के रूप में की गई है। घायल बाइक चालक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर भटगामा निवासी चुनचुन महतो के पुत्र रमेश कुमार (25) के रूप में की गई है।

 घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों घायलों को गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां समस्तीपुर में मिट्ठू राउत की मौत हो गई। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की मिट्ठू राउत पैदल ही सड़क पर जा रहा था इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर वृद्ध को जबरदस्त ठोकर मारते हुये बाइक सवार भी सड़क पर गिर गया। दुर्घटना में दोनों बुरी तरह घायल हो गया। जिसमें दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सीएचसी लाया गया। जिसमें मिट्ठू राउत को स्थित नाजुक देखते हुये समस्तीपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और परिजनों को सूचना दे दी गई है। मिट्ठू राउत के मौत से गांव एवं परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया था।

Previous Post Next Post