झून्नू बाबा
समस्तीपुर ! शिवाजीनगर शिवाजीनगर प्रखंड के रहटौली पंचायत के वार्ड संख्या 4 एवं वार्ड संख्या 07 में पूर्व के वार्ड सदस्य पर मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना की राशि गबन को लेकर पंचायत सचिव उपेंद्र यादव के द्वारा हथौड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।
पंचायत सचिव यादव ने थाने में लिखित आवेदन सौंपते हुए आरोप लगाया था की ग्राम पंचायत रहटौली वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य भोला साह एवं वार्ड सचिव हरिराम राय के द्वारा योजना संख्या 1 वर्ष 18-19 मे मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना का कार्य प्रारंभ किया था। ग्राम पंचायत योजना की राशि मात्र 12,82,400 (बारह लाख बीरासी हजार चार सौ रूपये) ग्राम पंचायत के द्वारा वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति वार्ड संख्या 04 में पूर्ण राशि हस्तांतरित किया गया था। किंतु 3 वर्ष के पश्चात भी योजना कार्य पूर्णता की स्थिति में नहीं है। तकनीकी सहायक के द्वारा योजना कार्य का अवलोकन किया गया ।तथा धरातल के कार्य के अनुरूप 7,40, 937 का मापी पुस्त किया गया था। शेष राशि 5,41,463 (पाच लाख एकत्रित हजार चार सौ तिरसठ जमा करने हेतु ग्राम पंचायत रहटौली के द्वारा पूर्व में ही पत्रांक 16 दिनांक 23 मार्च 2022 एवं प्रखंड कार्यालय का पत्रांक 686 दिनांक 22 अप्रैल 2022 से सूचित किया गया था। लेकिन राशि जमा नहीं करने ना ही कार्य पूर्ण किया गया ।जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भोला साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही रहटौली के वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य हरेराम सिंह एवं वार्ड सचिव नथुनी सिंह के द्वारा योजना संख्या 2 वर्ष 18-19 में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना का कार्य प्रारंभ किया गया था। ग्राम पंचायत योजना की राशि मात्र 18,30,800 ग्राम पंचायत के द्वारा वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति वार्ड संख्या सात में पूर्ण राशि हस्तांतरित किया गया था। किंतु 3 वर्ष के पश्चात भी योजना कार्य पूर्णता की स्थिति में नहीं है। तकनीकी सहायक के द्वारा योजना कार्य का अवलोकन किया गया तथा धरातल पर कार्य के अनुरूप 12,26,611 का मापी पुस्त तैयार किया गया था। शेष राशि 6 लाख 41 हजार 89 जमा करने हेतु ग्राम पंचायत रहटौली के द्वारा पूर्व में भी पत्रांक 17 दिनांक 23 मार्च 2022 एवं प्रखंड का पत्रांक 686 दिनांक 22 अप्रैल 2022 से सूचित किया गया था। अभी तक उक्त व्यक्तियों के द्वारा राशि जमा नहीं किए जाने को लेकर थाने में हथौड़ी कांड संख्या 126 - 2022 मे प्राथमिकी दर्ज किया गया था । थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि रहटौली वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य भोला साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल ।