सुमन यादव
समस्तीपुर ! पूसा,राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में गुरुवार को तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसका दीप प्रज्वलित कर कुलपति पीएस पांडेय ने विधिवत उदघाटन किया! इस किसान मेला में राज्य के कई ज़िले से अलग अलग किसानों ने भाग लिया है, वही किसान मेला में कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं, इस किसान मेला में कई राज्यों के किसान भी मेला का लाभ उठाने आये है !
इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने बताया कि सर्दी के बाद फलदार पेड़ों और सब्जियों के देखभाल का समय है। आम, लीची एवं सब्जी के फसलों की रक्षा विकास और अपेक्षाकृत अधिक फसल उत्पादन के लिए भिंग्रो एल, जुपिटर5, धनिक का स्प्रे लाभकारी होगा। शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार झा के निर्देशन में डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित किसान मेले में पहुंचे सुजीत कुमार सिंह ने किसानों की समस्या का समाधान करते हुए उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि प्राकृतिक खेती या आर्गेनिक खेती की ओर बढें मगर सावधानी से। रासायनिक उर्वरक एवं अन्य सामग्री का प्रयोग कम कर जैविक खेती की ओर बढ़ना समय की मांग है। इसलिए मिट्टी जांच करा कर विशेषज्ञों की सलाह के अनुरूप एक निश्चित अनुपात में जैविक उत्पादों का प्रयोग करें। श्री सिंह ने कहा कि शिव शक्ति एग्रीटेक के उत्पाद आपके खेतों के लिए संतुलित पोषण उपलब्ध कराते हैं जिससे फसल की पैदावार में आशानुरूप वृद्धी के साथ साथ मृदा की सेहत में भी अपेक्षित सुधार होता है। बताते चलें किसान आधुनिक तरीके से खेती करें तो पैदावार में काफी बढ़ोतरी हो सकती है वर्तमान समय में किसानों के खेत की मिट्टी की देखभाल व उन्नत पैदावार बहुत जरूरी है। ही किसानों के समृद्धि के साथ अधिक उत्पादन के लिए समय-समय पर नए उत्पाद लेकर आए हैं जिसमें भी- डायमंड, चिता ,धनिक, जुपिटर5, टिशु कल्चर सागवान व भिंग्रो एल प्रमुख हैl साथ-साथ किसान टिशु कल्चर सागवान, महोगनी आदि जैसे कीमती पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अपेक्षा से कहीं ज्यादा आमदनी की जा सकती है। उत्पादों की विश्वसनीयता को लेकर श्री सिंह ने कहा कि इस के लिए हमारे सुप्रतिष्ठित कृषि पदाधिकारियों की टीम एक काॅल पर उपलब्ध हैं।