प्रेम प्रसंग में ट्रैक्टर चालक हत्या में पुलिस ने पाँच अपराधियो को दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा

• एक लाख की सुपारी देने वाली महिला पुलिस के पकड़ से अबतक फरार

पुलिस ने पटना सिटी के शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरारी उसरी मार्ग पर ट्रैक्टर चालक पवन राम की गोली मारकर हत्या मामले को 48 घंटे के अंदर गुत्थी सुलझाते हुए हत्या में शामिल 5 अभिुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकी मुख्य अभियुक्त एक लाख की सुपारी देने वाली महिला फरार है। मामले में सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बताया कि उसने सरारी मुख्य मार्ग पर पार्टी ग्राम के पास एक ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई कर घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया तो एक व्यक्ति जो ट्रैक्टर पर बैठा था उसके सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। ट्रैक्टर चालक भूसौला दानापुर निवासी मथुरा राम के पुत्र पवन राम था। इस मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनकी पहचान नवीन कुमार, सूरज कुमार, मोनू कुमार, गोविंद कुमार एवं प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। ये सभी इस हत्या में संलिप्त पाए गए और अनुसंधान में पता चला है कि प्रेम प्रसंग का मामला है। सूरज की मौसी रानी कुमारी उर्फ बबली के पवन राम से अच्छे संबंध थे। कुछ दिन पहले मृतक पवन राम बातचीत करना बंद कर दिया था। जिस कारण सूरज कुमार एवं उसके भाई राहुल कुमार को रानी कुमार उर्फ बबली के द्वारा पवन राम को जान से मार देने को कहा गया था। सूरज एवं राहुल के द्वारा मोनू कुमार एवं प्रिंस कुमार से बात किया गया तो उक्त दोनों हत्या करने के लिए तैयार हो गए। जिसके एवज में राहुल एवं सूरज के द्वारा रानी कुमारी उर्फ बबली से मोनू कुमार एवं प्रिंस कुमार से बात करवाया गया। जिसके एवज में रानी कुमारी उर्फ बबली के द्वारा हत्या करने के लिए एक लाख रुपए देने की बात तय हुई, जिसके एवज में रानी और बबली के द्वारा 14 हजार दिए गए। उसके बाद नवीन कुमार उर्फ निविया एवं गोविंद कुमार से दो पिस्टल 14 हजार रुपए देकर खरीदा। घटना के दिन उसी पिस्टल से सभी मिलकर मृतक को बालू गिराने का बहाना बनाकर बुलाया तथा पाटली ग्राम के पास सुनसान रास्ता देख कर हत्या कर दी। इस मामले में उपयोग देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कूटी व मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। सभी को पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही थी।

Previous Post Next Post