प्रेम प्रसंग में हुई अस्पताल संचालक की हत्या : एसपी। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक के पास सोमवार की तड़के सुबह निजी क्लिनिक संचालक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कहा कि बेगूसराय पुलिस और समस्तीपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद घटना के आरोपी दिलखुश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 उन्होंने कहा कि घटना प्रेम-प्रसंग को लेकर की गई थी। आरोपी दिलखुश की साली के साथ नवीन ठाकुर का प्रेम प्रसंग था और उसी को लेकर आरोपी के द्वारा नवीन ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतक का अवैध संबंध था आरोपी के साली के साथ उसी को लेकर आरोपी दिलखुश व उनके सहयोगियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी को पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

Previous Post Next Post