झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक के पास सोमवार की तड़के सुबह निजी क्लिनिक संचालक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कहा कि बेगूसराय पुलिस और समस्तीपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद घटना के आरोपी दिलखुश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि घटना प्रेम-प्रसंग को लेकर की गई थी। आरोपी दिलखुश की साली के साथ नवीन ठाकुर का प्रेम प्रसंग था और उसी को लेकर आरोपी के द्वारा नवीन ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतक का अवैध संबंध था आरोपी के साली के साथ उसी को लेकर आरोपी दिलखुश व उनके सहयोगियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी को पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।