समस्तीपुर: चोरी एवं लूटी गई 20 बाइक को पुलिस ने किया बरामद। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• बाइक मालिकों को किया गया सुपुर्द

• लोगों ने किया एसपी की सराहना

समस्तीपुर ! जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूटी गयी व चोरी हुई 14 बाइक बारामद कर पुलिस ने बाइक के मालिक को सौंप दिया है. इसको लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर में एक शिविर का आयोजन किया गया था.एसपी विनय कुमार तिवारी के द्वारा सभी बाइक मालिकों को चाभी सौंपी. लूटी गयी व चोरी हुई बाइक बरामद होने पर बाइक मालिकों के खुशी का ठिकाना नहीं था. सभी के चेहरे खिल रहे थे.एसपी ने कहा कि बीस दिन पहले अभियान चलाया गया था.

 मोटरसाइकिल रिकवरी के लिये पांच टीम बनायी गयी थी. चोरी हुई बाइक से अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देते हैं,मद्य निषेध कानून का उल्लंघन करते हैं, शराब का कारोबार करते हैं.पूर्व में हुये अपराधिक घटनाओं की समीक्षाओं के क्रम में भी पाया कि अपराध तथा शराब के धंधे में चोरी की बाइक का उपयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि कुल 11 चोरों को भी पकड़ा गया है. हाॅक्स टीम के द्वारा भी पांच बाइक को लावारित हालत में बरामद की गयी है.इसी के साथ पहले चरण का अभियान संपन्न हो गया है. उन्होंने कहा टीम को जिम्मेवारी दी गयी है कि चोरी व लूट की बाइक बरामद कर उसके धारक को दिया जाये. उन्होंने कहा कि पांचों टीम का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जा रहा है. उन्होंने आमलोगों से अपील की है कि उनकी जानकारी में आसपास कही भी चोरी की बाइक का उपयोग हो रहा हो तो इसकी सूचना पुलिस टीम को दें.इससे पुलिस को कार्रवाई करने में मदद मिलेगी.पांच टीम का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक अर्चना कंचन, फैजुल अंसारी, मंजूला मिश्रा, निरंजन कुमार तथा राजन कुमार कर रहे थे.

Previous Post Next Post