Breaking News: समस्तीपुर में पेड़ से लटका मिला मैट्रिक के छात्र का शव। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• इसी वर्ष देने वाला था बोर्ड का परीक्षा; प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका 

समस्तीपुर/मोहनपुर, जिले में मैट्रिक के एक छात्र का शव पेड़ से फंदे में झूलता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल मामला मोहनपुर ओपी क्षेत्र के मोहनपुर चौर की है। मृतक की पहचान बरियारपुर गांव के अशोक कुमार राय के 16 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है।

 घटना की खबर फैलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ मोहिउद्दीननगर- महनार पथ को जाम कर दिया। इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है, वहीं मामले की जांच पड़ताल में पोली में पुलिस जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक के मोबाइल फोन पर देर रात किसी का फोन आया था। जिसके बाद वह घर से निकला और सुबह फंदे से झूलता उसका शव बरामद किया गया है। हालांकि हत्या के पीछे स्पष्ट कारण का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन चर्चा है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है। मृतक युवक इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था। इस घटना को लेकर युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है !

Previous Post Next Post