Breaking News: समस्तीपुर में निजी क्लीनिक संचालक की गोली मारकर हत्या। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर जिले में धीरे-धीरे ठंड के समाप्त होने के साथ अपराधियों ने एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। अपराधियों के द्वारा एक के बाद एक हत्या और लूट की घटनाओं ने समस्तीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के अपराध मुक्त जिला बनाने के दावों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। मानो, अपराधी ऐसा कह रहे हो कि रोक सको तो रोक लो, क्योंकि अभी तो पार्टी शुरू हुई। समस्तीपुर पुलिस की हवा हवाई कार्यशैली को देखते हुए लगता नहीं है कि वह अपराधियों के द्वारा अंजाम दिए जा रहे हत्या और लूट की इस पार्टी पर लगाम लगा पाएगी। 27 फरवरी की तड़के सुबह जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदन चौक के पास अपराधियों ने एक निजी क्लीनिक संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के ही शिउरा गांव निवासी राजकुमार ठाकुर का पुत्र नवीन कुमार ठाकुर के रूप में बताई गई है। वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई बतायी गई है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि पटोरी के चंदन चौक के पास निजी क्लीनिक चलाने वाले नवीन कुमार अपने क्लीनिक पर थे। इसी दौरान सुबह करीब 3:00 बजे उन्हें फोन कर बाहर कुछ लोगों ने बुलाया। जब वह बाहर निकले तो उन्हें ताबड़तोड़ गोली मार दी। गोली की आवाज पर जुटे हॉस्पिटल के कर्मी और आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों के बीच आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

गौरतलब है कि पिछले 12 घंटा के दौरान अब तक यह तीसरी हत्या है इससे पूर्व रविवार शाम जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में की अब तक गुथी भी नहीं सुलझी थी कि एक नया मामला ने पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

पटोरी के डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मामले की जांच की जा रही है।

Previous Post Next Post