झुन्नू बाबा
• समस्तीपुर को प्रशासन ने गुंडों के हवाले कर दिया,नेता प्रतिपक्ष
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में दोहरे हत्याकांड को लेकर राजनीतिक गर्माहट लगातार बढ़ रही है गुरुवार को बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा विभूतिपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के प्रशासनिक पदाधिकारियों समस्तीपुर को गुंडों के हवाले कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारी सत्ता में बैठे लोगों का गुलाम बने हुए हैं सत्ता के दबाव में अपराधियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। खानपुर के स्वर्ण व्यवसाई रघुवीर स्वर्णकार समेत विभूतिपुर के इस घटना में अब तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर के गुलाम अधिकारी अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं करते हैं तो पुनः सदन में इस मामला को उठाया जाएगा। यहां बता दें कि बुधवार शाम अचानक भाजपा नेता सम्राट चौधरी भी विभूतिपुर पहुंचकर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने स्पीड ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलाने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि सत्ता आती जाती रहती है बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पुनः इन फाइलों को खोला जाएगा। मृतक के परिजनों से मिलकर कहा इस मामले को सदन तक उठाएंगे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने डबल मर्डर कांड के पीड़ित सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी सत्यनारायण महतो के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। और इस घटना को लेकर सदन तक मुद्दा उठाने की बात कही उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। सोमवार को हुई थी पूर्व मुखिया और उनके सहयोगी की हत्या यहां बता दें कि गत सोमवार को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मडडिहा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने चिमनी जा रहे सिंघिया बुजुर्ग दक्षिणी के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी सत्यनारायण महतो को गोलियों से छलनी कर दिया था।