समस्तीपुर: 34 आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के पदस्थापन को लेकर डीएम ने की बैठक। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! समाहरणालय सभागार में सीधी भर्ती के तहत नियोजित  34 आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षिकाओं के पदस्थापन हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । जिला पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम आंगनवाड़ी  महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रखंड वार रिक्ति  की जानकारी दी गई और पदस्थापन हेतु की जाने वाली प्रक्रिया समझाई गई ।

सभी महिला  पर्यवेक्षिकाओं  को इच्छा अनुसार सर्वप्रथम उनके इच्छित परियोजनाओं में पदस्थापन की प्रक्रिया की गई परंतु सभी उपस्थित महिला  पर्यवेक्षिकाओं में कुछ परियोजना में आपसी सहमति नहीं बनने के कारण लॉटरी निकाली गई ।सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा एक-एक कर पर्ची निकाली गई ।पर्ची में अंकित परियोजनाओं में उनका पदस्थापन हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया। परियोजनाओं में रिक्तियों को भरने में यह कोशिश की  सभी परियोजनाओं में महिला पर्यवेक्षिकाओं  के  स्वीकृत बल का कम से कम 60% पदस्थापन हो सके । ज्ञातव्य  हो की सीधी भर्ती के तहत नियोजित 34 आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा पूर्व में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के समक्ष योगदान किया गया था एवं अनुबंध इकरारनामा हस्ताक्षरित किया गया था। इस अवसर पर अलका आम्रपाली, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ,सुनीता  सोनू, प्रभारी स्थापना उप समाहर्ता, आईटी प्रबंधक समस्तीपुर एवं सभी 34 महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।

Previous Post Next Post