Breaking News: मोस्ट वांटेड ऋषि राय को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा

⭕ कई कांडों में था वांछित, पुलिस ने ली राहत की साँस

समस्तीपुर ! ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोस्ट वांटेड अपराधी ऋषि राय को एसआईटी की टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर से धड़ दबोचा है ! गिरफ्तार अपराधी ऋषि राय ने कई थाना क्षेत्र में किये गये अपराध को स्वीकार किया है ! इस बाबत एसपी विनय तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले माह जनवरी में ऋषि राय एवं उसके गुर्गे के द्वारा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ में एक व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था, इस घटना का मास्टरमाइंड ऋषि राय ही था !

 उन्होंने बताया कि इस लूट की वारदात में पूर्व में चार अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वही इसकी गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था, उन्होने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एसआईटी ने छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर स्थित पाँच दिन के बाद दबोच लिया गया ! उन्होंने बताया कि ऋषि राय ने आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है,उसने सभी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है ! मौके पर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, डीआईओ के संजय कुमार सिंह समेत दर्ज़नो पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे !

Previous Post Next Post