झुन्नू बाबा
• समस्तीपुर में खिड़की से छात्रों को उत्तर बताते नजर आए पेरेंट्स
समस्तीपुर से मैट्रिक की परीक्षा के दौरान चीटिंग कराने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि परीक्षा सेंटर के बाहर से पेरेंट्स छात्रों को चीटिंग करवा रहे हैं। कोई चैनल से हाथ डालकर तो कोई खिड़की से अपने बच्चों को चिट थमा रहा है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा सेंटर्स पर धारा 144 लगाई गई। ऐसे में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
ये वीडियो गुरुवार का है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। मामला शहर के संत कबीर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का है। जहां मैट्रिक परीक्षा के दौरान पेरेंट्स मोबाइल और चिट से बच्चों को चीटिंग करवा रहे हैं। वीडियो में परीक्षा केंद्र पर ग्रिल पर खड़े होकर पेरेंट्स बच्चों को मोबाइल से प्रश्न का उत्तर बताते हुए नजर आ रहे। वहीं कई पेरेंट्स ग्रिल पर लटक कर बच्चों को चिट पहुंचाते हुए भी दिख रहे हैं।इस पूरे मामले में परीक्षा केंद्र पर न ही पुलिस और न ही केंद्र पर ड्यूटी के दौरान दंडाधिकारी ही नज़र आ रहें हैं !