समस्तीपुर: 3 माह पूर्व मारपीट की घटना में घायल अधेड़ की हुई मौत। Samastipur News

झून्नू बाबा

• विरोध में लोगों ने आगजनी कर किया सड़क जाम, पुलिसिया जांच पर भी उठाया सवाल

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के रमैया वार्ड 9 मोहल्ला में 3 माह पूर्व पानी पटाने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में घायल लखिंदर राय की शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक गांव के ही जनक राय का पुत्र बताया गया है। मौत की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने मोहिउद्दीननगर रमैया पथ आगजनी कर सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पंचनामा बनाया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव के धनेश्वर राय खेत में पानी पटा रहे थे इसी दौरान लखेंद्र राय का ट्रैक्टर उनके पाइप पर चढ़ गया। जिस कारण पाइप फट गया इसी को लेकर हुए विवाद में लखिंदर राय और धनेश्वर राय के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। इस घटना में दोनों ओर से आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे। मामला को लेकर मोहिउद्दीन नगर थाना में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मृतक लखिंदर के परिजनों का आरोप है कि इस घटना में मुख्य आरोपी को पुलिस ने पैरवी और पैसे के बल पर सुपर विजन रिपोर्ट में मुक्त कर दिया। उधर लखींद्र की स्थिति धीरे-धीरे खराब हो रही थी सुबह अचानक उनकी मौत हो गई। लखींद्र की मौत की सूचना पर ग्रामीणों के बीच आक्रोश भड़क उठा और लोगों ने रमैया मोहिउद्दीननगर पथ को जाम कर दिया ।लोगों ने आगजनी भी की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।शव को जप्त कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

Previous Post Next Post