Breaking News: लूट मामले के उद्भेदन के दौरान अपराधियों ने की फायरिंग। Samastipur News

झून्नू बाबा

 • दो हजार नगद, टैब सहित 4 गिरफ्तार

समस्तीपुर ! पूसा। थानाक्षेत्र के धोबगामा पंचायत स्थित मलिकौर गावं से बुद्धवार को पिछले दिनों हुए लूट कांड के उद्भेदन के क्रम में की गई छापेमारी के दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग की।

 इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर ले जाने के क्रम में अगल बगल से अज्ञात अपराधियों ने हवा में फायरिंग कर दहषत फैलाने का प्रयास किया। उक्त कार्यवाई में पुलिस ने राज बाबू, छोटन दास, संतोष कुमार, संगम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही छोटन दास के घर से लूट के दो हजार रूपये व टैब बरामद कर लिया है। इसी दौरान पुलिस को बालू के ढेर में छुपा कर रखा गया 32 बोतल अवैध विदेशी शराब भी बरामद हुआ। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सीमा कुमारी, एसआई मायाशंकर सिंह, एसआई अफरोज आलम, एएसआई उमेश कुमार मंडल के साथ ससश्त्र बल शामिल था। थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि फायरिंग करने वाले कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी साहेबान फखरी भी थाने पर पहुंच कर अपराधियों से पूछताछ कर रहे हैं।

Previous Post Next Post