झुन्नू बाबा
• अपराधियों ने नगदी समेत पाँच लाख का जेवरात भी लूट लिया
समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनामा तुला पंचायत के सुपौल गांव में बुधवार की रात्रि लूटपाट के दौरान एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बिरनामा तुला पंचायत के सुपौल वार्ड नंबर चार निवासी वीरेंद्र पांडे की पत्नी प्रतिमा देवी (56 वर्ष) की बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना उपरांत पहुंचे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटनास्थल को सील कर दिया है। पुलिस के द्वारा सुराग तलाशने को लेकर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने स्वर्ण आभूषण और नगद समेत करीब 5 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि नही है ज़िला में पुलिस का ख़ौफ़, कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है !