झुन्नू बाबा
• मोबाईल मिलते ही धारकों के खिले चेहरे
समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार की दोपहर समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी की अध्यक्षता में चोरी व लूट की गई मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद उनके वास्तविक धारको को वापस सौंपा गया। चोरी व लूटे लिए गए अपने मोबाइल फोन को कई महीनों के बाद पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिले हुए थे और दिल से समस्तीपुर एसपी को धन्यवाद दे रहे थे।
इस बाबत समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि अपने पदभार ग्रहण करने के साथ में हैं उन्होंने समीक्षा बैठक की थी, जिसमें मोबाइल व बाइक चोरी और लूट की घटना के बढ़े हुए आंकड़े देखने के बाद उन्होंने मोबाइल की बरामदगी को लेकर चार टीमों का गठन किया था। टीम को पिछले 2 साल का डाटा उपलब्ध कराया गया है और उपलब्ध कराए गए डाटा के आधार पर टीम ने मात्र 10 दिनों में 52 चोरी व लूटे गए मोबाइल फोन को बरामद किया है। जिसकी मार्केट वैल्यू कुल 16 लाख रुपए से ऊपर है। उन्होंने कहा कि मोबाइल चोरी और लूट की घटना के पिछले 10 साल के डाटा को खंगाला जाएगा और उसके बरामदगी का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल अभी प्रथम चरण में 2 साल का डाटा लेकर उस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने चोरी व लूटे गए 52 मोबाइल को मात्र 10 दिनों में बरामद करने को लेकर टीम के सदस्यों की प्रशंसा भी की और कहा कि उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा तथा अगर ऐसा ही निरंतर कार्य वे लोग करते रहे तो उनकी पदोन्नति और उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़नी तय है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाइक चोरी व लूट की घटना के मेन स्पॉटों को चिन्हित किया जा रहा है और उसके लिए गठित की गई टीम के द्वारा चोरी व लूटे गए बाइक को भी बरामद किया जाएगा। बताया गया कि मोबाइल बरामद की वाली टीम एक में एसआई प्रताप कुमार सिंह, टीम दो में एसआई राजन कुमार, टीम तीन में एसआई जवाहरलाल राम और टीम चार के एसआई नरेंद्र कुमार प्रभारी हैं, जिन्हें रीवार्ड दिया जाएगा। मौके पर सदर डीएसपी मो० सेहबान हबीब फखरी व मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।