झुन्नू बाबा
• बरामद हुए मोबाइल में नहीं है सीम, परिवार वालों ने कहा हत्या कर फेंका गया है शव
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा गांव के पास समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के 50 नंबर रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर एलआईसी एजेंट का क्षत-विक्षत शव मिला है। मृतक शहर के मगरदही खरीदाबाद मोहल्ला के सुरेंद्र प्रसाद महतो के पुत्र अनिल कुमार 55 के रूप में की गई है ।
मुफस्सिल पुलिस ने रेलवे ट्रैक से उनका शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई अनिल शाम करीब 5:00 बजे एलआईसी कार्यालय से लौटने के बाद घरेलू सामान की खरीदारी के लिए घर से साइकिल से निकले थे। लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटे जिसके बाद मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को रात डेढ़ बजे दी गई थी। पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली की एक रेलवे ट्रैक पर अज्ञात क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है। परिवार के लोग जब दूधपुरा रेलवे गुमटी के पास पहुंचे तो शव अनिल कुमार का निकला। परिवार के लोगों का आरोप है कि अनिल की बदमाशों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया है। ताकि यह मामला हादसा का नजर आवे। उनकी हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है। मृतक एलआईसी एजेंट के भाई अरुण कुमार का कहना है कि उनके भाई ब्याज पर भी पैसा दिया करते थे ।और कर्ज लेने वाले से हमेशा तगादा किया करते थे। संभवत उसी कारण से इनकी हत्या की गई है। जो कि घटनास्थल पर इनका मोबाइल मिला है लेकिन मोबाइल में सिम नहीं है जिसे यह लग रहा है कि योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने के बाद इनके शव को रेलवे ट्रैक पर रखा फेंका गया है।
उधर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पहली नजर में यह मामला रन ओवर का लग रहा है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने कहा कि अगर परिवार वाले हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं और आवेदन देंगे तो इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।