समस्तीपुर: किसान मेला में लगे औसेफा के मिथिला पेंटिंग स्टाल का वीसी एवं नाबार्ड जीएम ने किया निरीक्षण। Samastipur News

सुमन यादव

समस्तीपुर। डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला के दूसरे दिन नाबार्ड के सौजन्य से अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा लगाए गए मिथिला पेंटिंग स्टाॅल का निरीक्षण कुलपति पी. एस. पांडेय एवं नाबार्ड के महाप्रबंधक विनय कुमार सिन्हा ने किया। जीएम श्री सिंहा ने मिथिला लोक चित्रकला के बारिकियों से अवगत हुए तथा उन्होंने प्रशिक्षित कलाकार मुस्कान एवं गायत्री कुमारी को प्रोत्साहित करते हुए आश्वासन दिया कि नाबार्ड द्वारा मिथिला पेंटिंग युक्त दो सौ जुट की फाईल की ऑर्डर दी जायेगी। 

उन्होंने औसेफा के कार्यो काफी सराहा। स्टाॅल में कपड़ो पर हाथ से बने कारीगरी मिथिला पेंटिंग युक्त उत्पाद जैसे साड़ी, सुट, स्टाॅल, बेडशीट, तकिया काॅभर, चादर, रुमाल, थैला, फाईल एवं हैंडमेड पेंटिंग लोगों को खुब भा रही थी। नाबार्ड के सौजन्य से अन्य संस्थाओं के एसएचजी महिलाओं द्वारा निर्मित एलईडी बल्ब, जूट बैग, मच्छरदानी, सत्तु, बड़ी, आचार, पापड़ एवं अगरबत्ती, मशरूम, गाय के गोबर से बने अगरबत्ती का भी निरीक्षण किया। मौके पर डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु, औसेफा के निदेशक देव कुमार, जिला समन्वयक मनोज कुमार, विवेक कुमार, सुनील कुमार सिंहा, अजय कुमार, डॉ. रमण, साधना कुमारी आदि थे।

Previous Post Next Post