समस्तीपुर: किसान मेला में मिथिला पेंटिंग स्टाल आकर्षण का केंद्र बना। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर !पूसा,डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला में नाबार्ड सौजन्य से अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा मिथिला पेंटिंग का स्टाॅल आकर्षण का केन्द्र रहा। नाबार्ड  के ग्राम्य विकास निधि योजनान्तर्गत अनमोल उपहार सेवा

 फाउंडेशन द्वारा मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण प्राप्त कलाकार मुस्कान एवं गायत्री कुमारी लोगों को मिथिला पेंटिंग युक्त उत्पाद जैसे साड़ी, सुट, स्टाॅल, बेडशीट, तकिया काॅभर, चादर, रुमाल, थैला, फाईल एवं हैंडमेड पेंटिंग के बारे में जानकारी दे रही है। नाबार्ड के सौजन्य से अन्य संस्थाओं के एसएचजी महिलाओं द्वारा निर्मित एलईडी बल्ब, जूट बैग, मच्छरदानी, सत्तु, बड़ी, आचार, पापड़ एवं अगरबत्ती का भी स्टाॅल लगाया गया है। डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु एवं एलडीएम पी. के. सिंह ने स्टाॅल का अवलोकन किया। मौके पर औसेफा के निदेशक देव कुमार, जिला समन्वयक मनोज कुमार, विवेक कुमार आदि थे।

Previous Post Next Post