जदयू के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रशांत कुमार पंकज ने दिया पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा। Samastipur News

झुन्नू बाबा

• कहा- राष्ट्रीय लोक जनता दल को मजबूत बनायेंगे

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत रामपुर जलालपुर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर जदयू के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रशांत कुमार पंकज ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने ट्वीट के माध्यम से पहले ही इस्तीफा दे दिया था, जिसकी आज विधिवत घोषणा की जा रही है। उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को जनप्रिय नेता बताते हुए कहा कि उनकी नवगठित पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल की सदस्यता लेने के बाद पार्टी के कार्यक्रमों को आगे बढाने का काम करेंगे।

 इस क्रम में उन्होने जानकारी देते हुए कहा उपेंद्र कुशवाहा लोक कल्याण के समर्पित नेता हैं। जो हर वर्ग एवं विकासशील समाज के हितों की बात करते हैं। बिहार के सम्पूर्ण विकास एवं प्रदेश में दुरुस्त विधि-व्यवस्था को अच्छा करने, शिक्षा तथा रोजगार के लिए वे लगातार संघर्षरत व प्रयासरत हैं। वे नई पार्टी के गठन के बाद विरासत बचाओं नमन यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत 28 फरवरी को महत्मा गांधी की कर्म भूमि पश्चिम चंपारण के भीतिहरवा से होगी एवं शहीद जगदेव प्रसाद की जन्म भूमि कुर्था जहानाबाद में 20 मार्च को समाप्त होगी। इस दौरान शहीद जुब्बा सहनी, शहीद रामफल मंडल, बाबू सुरज नारायण सिंह, फणीश्वर नाथ रेणू, बीपी मंडल, जननायक कर्पूरी ठाकुर, श्रीकृष्ण सिंह, शहीद तिलका मांझी, जेपी आश्रम, पर्वत पुरुष दशरथ मांझी, निशांत सिंह, वीर कुंवर सिंह, जगजीवन राम, शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारकों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। यात्रा का समापन 28 मार्च को पटना में सम्राट अशोक जयंती के साथ होगा।

Previous Post Next Post